
संवाददाता,सनशाइन समय
डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना भवानीगंज में आज समाधान दिवस आयोजित हुआ जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं उप जिला अधिकारी के सानिध्य में हाल ही में चार्ज लिए भवानीगंज थाना प्रभारी गौरव सिंह के सानिध्य में सुबह 11:00 बजे से ही फरियादियों ने अपना फरियाद लेकर भवानीगंज थाना कैंपस के अंदर दाखिल होने शुरू हो गए जिसमें कुछ मामलों को तो थाने पर तुरंत ही समाधान करके निस्तारण करा दिया गया ऐसे में पानी गंज थाना में पांच मामला जटिल आई जिन्हें राजस्व विभाग को सौंप दिया गया क्योंकि यह पांचों मामले राजस्व विभाग के थे और पांच पुराने मामलों का थाने पर समाधान दिवस में निस्तारण भी कराया गया समाधान दिवस के मौके पर भवानीगंज थाना परिसर में अधिकारियों के समक्ष समाजसेवियों की भी उपस्थिति मौजूद रही अनिल कुमार सोनी जिला युवा मोर्चा भाजपा सिद्धार्थनगर धर्मराज वर्मा हुकुम अली चंद्र प्रकाश वर्मा आज क्षेत्र के तमाम लोग भवानीगंज थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर उपस्थित रहे और एक-एक करके अधिकारियों के समक्ष फरियादी अपना फरियाद रखते गए समाधान दिवस पर एसडीएम के द्वारा कई मामलों में तुरंत कार्यवाही करके समाधान करवाया गया भवानी गंज थाने के रजिस्टर को जांच करते हुए सि ओ डुमरियागंज ने अपराध रजिस्टर भूमि निरीक्षक रजिस्टर एवं एनसीआर रजिस्टर भी गहनता से जांच की जांच करवाने मैं सहयोग करते हुए लेखक राजेश कुमार यादव ने एक एक रजिस्टर का जांच करवा कर विवरण दिया पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज ने खुश होकर लेखक राजेश कुमार यादव को सराहा और धन्यवाद भी दिया रजिस्टर को मेंटेन रखने के लिए