
मटर 150 किग्रा० की तस्करी करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार
विनय वर्मा,सनशाइन समय
बर्डपुर,सिद्धार्थ नगर।
सीमा चौकी ककरहवा मे एसएस बी के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 544(36) के नजदीक गांव ककरहवा के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर सुरेश सिंह,उम्र 23 वर्ष, पुत्र अजय सिंह
निवासी-उडवलिया,थाना- लुम्बिनी,जिला-रुपनदेही (नेपाल)
को अवैध तरीके से साइकिल द्वारा मटर की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए मटर के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा,जिला-सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
जब्ती के दौरान निरीक्षक लक्ष्मी शंकर मीणा,मुख्य/आरक्षी नितिन कुमार,प्रीतम कुमार शामिल रहे ।