वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायालय
तहसील प्रभारी,सनशाइन समय शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्र अधिकारी शोहरतगढ़ हरीश चंद्र के निर्देश के अनुसार थाना शोहरतगढ़ पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 88/12 धारा 324 323 504 506 आईपीसी की घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमे में वांछित अभियुक्त मोहम्मद हुसैन पुत्र नसीम निवासी रमजान गली आजाद नगर थाना शोहरतगढ़ को नगर पंचायत मोड़ के पास से मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रविकांत मणि त्रिपाठी,हेड कांस्टेबल जालंधर प्रसाद,कांस्टेबल नितेश भारती आदि ने गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्त को तत्काल कार्यवाही में जेल भेज दिया गया।