
आजाद सभागार ब्लॉक बांसी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की संपन्न हुई बैठक
रितिक श्रीवास्तव,सनशाइन समय
बाँसी,सिद्धार्थ नगर।आजाद सभागार ब्लॉक बांसी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री क्षेत्रीय विधायक जो प्रताप सिंह को मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग एवं वीडियो बांसी बुकलेट देकर स्वागत किया।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा कहा गया कि मोबाइल मानिटरिंग एक अच्छी व्यवस्था इस समय बांसी ब्लॉक में अच्छी प्रोग्रेस जो 61% है,और सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में न्यूनतम 100 नरेगा मजदूरों को लगाकर तेजी से काम किया जा सकता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी बाँसी सच्चिदानंद शुक्ला ने बैठक को संबोधित किया। बैठक को संचालन कर रहे एडीओ पंचायत जय प्रकाश राय ने क्षेत्र पंचायत के द्वारा बांसी ब्लॉक में कराए गए विकास कार्यों को पारदर्शिता से एक-एक करके बताया गया। इस अवसर पर कृषि विभाग खाद्य रसद विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य मनबोध यादव,अजय प्रताप सिंह,अमर श्रीवास्तव आदि ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।