देशउत्तर प्रदेशबस्तीराज्यलखनऊ

तेज रफ्तार सफारी गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा 9 लोग हुए घायल, 2 की हुई मौत

तेज रफ्तार सफारी गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा 9 लोग हुए घायल, 2 की हुई मौत

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। राम जानकी मार्ग रानी की बगिया के पास हाईवे पर अयोध्या जा रही फोर व्हीलर गाड़ी जिसका टायर फट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलट गई। लोगों के बताने के अनुसार यह लोग लड़की की शादी देखने जा रहे थे। लोगों की सूचना पाकर की थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश पांडेय हमराही के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गाड़ी को साइड में लगवाए। गाड़ी में बैठे सभी 9 व्यक्तियों को चोटें आई जिसमें 5 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं एवं तीन को सामान्य चोटे उपचार हेतु सीएचसी विक्रमजोत भिजवाया गया। सीएचसी विक्रमजोत में घायल व्यक्तियों का डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जा रहा था और इलाज के दौरान डॉक्टरों ने विशाल कनौजिया पुत्र मोतीलाल को मृतक घोषित कर दिया गया, तथा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है अन्य घायल लोगों को अयोध्या रेफर किया गया है, घायल व्यक्तियों का नाम पता शत्रुघ्न मिश्रा पुत्र रामाधार ग्राम लोल पूर नवाबगंज गोंडा, अंकित मिश्रा पुत्र नरसिंह मिश्रा ग्राम लोलपुर नवाबगंज गोंडा, हरिमोहन पाठक चंद्र केट पाठक, सुनील पाठक पुत्र देव प्रसाद पाठक, सुरेंद्र मिश्रा पुत्र राजेंद्र मिश्रा, उर्मिला पत्नी रामआधार, मोहम्मद अमन पुत्र भौकाली एवं मृत हुए व्यक्तियों का नाम व पता विशाल कनौजिया पुत्र मोतीलाल कनौजिया उम्र 19 वर्ष ग्राम टांडा थाना टांडा जनपद अंबेडकरनगर, शिव मोहन पाठक पुत्र चंद्रकेत पाठक उम्र 65 वर्ष ग्राम बंदी दासपुर थाना पूरा कलंदर जिला फैजाबाद रहे।

Manish mishra

Beuro chief sunshine samay basti

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *