
प्रेमिका से अय्याशी के लिए बन गया एटीएम चोर, प्रेमिका पर लुटाया रुपए तीन करोड
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। अय्याशी की लगी ऐसी लत अपनी प्रेमिका के लिए बन गया एटीएम चोर, अपने प्रियंका को खुश करने के लिए करता था एटीएम से पैसे की चोरी, चलता था शानदार लग्जरी गाड़ी से ,लेकिन उसे क्या पता था एक दिन पुलिस के हत्थे चढ़ना पड़ेगा, इस शातिर एटीएम चोर को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया था चारों तरफ से जाल, मुखबिर की सूचना पर बस्ती जिले के थाना प्रभारी निरीक्षक छावनी दुर्गेश पांडे एवं पुलिस चौकी विक्रमजोत प्रभारी दरोगा ओम प्रकाश मिश्रा एवं क्राइम ब्रांच के एसओजी टीम के प्रभारी रोहित उपाध्याय ने इस एटीएम चोर को धर दबोचा, पकड़े गए शातिर चोर का नाम बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह पुत्र राम प्रताप सिंह निवासी करमचंद पुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ का रहने वाला है, पकड़े गए शातिर चोर के पास पुलिस ने एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर एक जिंदा कारतूस 12 बोर एक शानदार टाटा सफारी कार और 1950 रुपए भी पुलिस ने बरामद किए।
हम आपको बताते चलें कि बस्ती जिले में कई बार एटीएम से पैसा निकालने की सूचना पुलिस को मिली जिस को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने इस पूरे मामले का वर्कआउट करने के लिए अपना जाल बिछाया मुखबिर की सूचना पर पुलिस को जानकारी मिली की एक टाटा सफारी कार अमारी बाजार कि तरफ से विक्रमजोत की तरफ आ रही है,जिसका नंबर प्लेट टूटा हुआ है और संदिग्ध व्यक्ति कार में बैठा हुआ है ,पुलिस पुलिस द्वारा बताया गया कि हमने रोकने का प्रयास किया तो वह ताबड़तोड़ गाड़ी मोड़ कर भागने की कोशिश किया, गाड़ी पूरी तरह से मुड़ नहीं पाई जिससे घबराकर गाड़ी से उतरकर पीछे भागने लगा और हम लोगों ने 10, 15 मीटर दौड़ने के बाद इस शातिर चोर को पकड़ लिए, वहीं पर पकड़े गए इस शातिर चोर ने कबूल किया कि हम लोगों ने 16 अगस्त को एटीएम बदलकर रुपए निकाल लिए थे और आज आप लोगों ने हमें गिरफ्तार कर लिया, वहीं क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा करते हुए मीडिया को बताया कि इस शातिर चोर की हमें काफी दिनों से तलाश थी और अब इसे जेल भेजा जाएगा आगे की कार्यवाही की जा रही है।