
राजन इंटरनेशनल एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। राजन इंटरनेशनल एकेडमी चौबेगंज पचपेडिया -बस्ती में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सानू एंटोनी जी द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की विधिवत् पूजा-अर्चना की गयी। इस अवसर पर पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संजीव पांडे नेे मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर उन्होने बसंत पंचमी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि हर वर्ष माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर वसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माघ माह पंचमी तिथि पर मां सरस्वती प्रकट हुई थीं। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष रूप से पूजा-आराधना होती है। मां सरस्वती को संगीत, कला, वाणी, विद्या और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माना गया है। मान्यता है इस दिन विद्या आरंभ करने से ज्ञान में वृद्धि होती है।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सानू एंटोनी पंडित राजन महिला डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संजीव पांडे ,रामस्वरूप यादव ,राम निरंजन गुप्ता ,प्रमोद तिवारी पिंटू ,मुरली तिवारी, अरुण बहादुर लाल श्रीवास्तव ,मोहम्मद अजीम ,अखिलेश, अनादि नाथ पांडे ,मनीष मिश्रा, राजेंद्र गौड़ ,वैभव श्रीवास्तव ,सुनील कनौजिया आदि लोग रहे।