देशउत्तर प्रदेशबस्तीराज्यलखनऊ

वाहन चेकिंग के दौरान डिग्गी खोली, फुफकारते निकला कोबरा नाग, भाग खड़े हुए जवान

वाहन चेकिंग के दौरान डिग्गी खोली, फुफकारते निकला कोबरा नाग, भाग खड़े हुए जवान

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। आमतौर पर पुलिस का नाम सुनते ही न सिर्फ अपराधी बल्कि आम इंसान भी घबरा जाता है कि आखिर क्या हो गया, जो पुलिसवालों से पाला पड़ गया। लेकिन इसी पुलिस के साथ एक ऐसा वाकया सामने आया, जब खुद पुलिसवाले अपनी जान बचाकर भागे। ये मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के सोनहा थाना अंतर्गत में तब सामने आया, जब पुलिसवाले बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
बस्ती जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने आदेश दिया कि जिले के हर एक थाने को वाहनों की सख्ती से जांच करनी चाहिए। अगर कोई भी सड़क पर नियम तोड़ता दिखे तो उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। एसपी साहब का आदेश मानते हुए सोनहा थाने की पुलिस कुआनो नदी के पास शिवाघाट पुल पर बेरिकेड्स लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी।
इस दौरान पुलिस वाले यहां से गुजर रही सभी गाड़ियों के जरूरी कागजात के साथ उसकी डिग्गी खुलवाकर भी देख रहे थे। इसी बीच, वहां एक शख्स बाइक से पहुंचा। पुलिसवालों ने उसे रोका और कागजात मांगे। उसने अपने कागजात दिखाए। बाद में पुलिस ने कहा कि डिग्गी खोलो। डिग्गी खोलने पर पुलिस को उसके अंदर एक बोरी दिखी। इस पर कहा गया कि इस बोरी को खोलकर दिखाओ। जैसे ही बोरी को खोला गया, तो पुलिसवाले डर के मारे वहां से भाग खड़े हुए।
पुलिस ने जब उस बोरी को खुलवाया तो उसमें से फुफकारते हुए कोबरा नाग खड़ा हो गया। अपने सामने काला नाग देख पुलिस वालों की घिग्गी बंध गई और वो दूर हट गए। काफी देर से बोरी में बंद कोबरा गुस्से में पुलिस वालों की तरह लपका। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की कतार लग गई।
बोरी में सांप देखकर पुलिसवालों को शक हुआ कि कहीं ये सांपों की तस्करी करने वाला शख्स तो नहीं। इस पर उन्होंने बाइक सवार पूछताछ की। उसने बताया कि मैं पेशे से होमगार्ड हूं, लेकिन खाली समय में सांपों को पकड़कर उन्हें जंगल में छोड़ देता हूं। मुझे एक जगह से फोन आया कि वहां सांप निकला है, इस पर मैंने वहां सांप का रेस्क्यू किया और अब उसे जंगल में छोड़ने ले जा रहा था। बाइक सवार की बात सुनकर पुलिस की जान में जान आई।

 

Manish mishra

Beuro chief sunshine samay basti

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *