देशउत्तर प्रदेशबस्तीराज्यलखनऊ

डीएम ने स्वयं फावड़ा चला कर पौराणिक मनोरमा नदी की सफाई की, जीर्णोद्धार के कार्य का किया शुभारंभ

डीएम ने स्वयं फावड़ा चला कर पौराणिक मनोरमा नदी की सफाई की, जीर्णोद्धार के कार्य का किया शुभारंभ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जनपद में बहने वाली पौराणिक नदी मनोरमा नदी पिछले कई वर्षों से अपने अस्तित्व को खोते जा रही है। जिसके जीर्णोद्धार और सफाई के लिए आज विश्व जल दिवस के अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सिंह के प्रयासों से जिलाधिकारी बस्ती प्रियंका निरंजन पचवस झील और मखौड़ा में मनोरमा नदी की सफाई के लिए स्वयं फावड़े से मिट्टी खोदकर सफाई और जीर्णोद्धार के कार्य का शुभारंभ किया। इसके पहले विधि विधान से मनोरमा नदी का जिला अधिकारी बस्ती ने पूजन अर्चन किया तत्पश्चात सफाई का कार्य प्रारंभ हुआ बताते चलें बस्ती जनपद में बहने वाली पौराणिक मनोरमा नदी पिछले कई वर्षों से अपने अस्तित्व को खोते हुए जा रही है। नदी का जलस्तर बहुत कम हो गया है साथ ही नदी में सिल्ट और गंदगी का अंबार है। काफी दिनों से स्थानीय विधायक अजय सिंह लगातार प्रयास कर रहे थे और उनका प्रयास आज रंग लाया जिलाधिकारी ने स्वयं इस कार्य का प्रारंभ करवाया। इस कार्य को मनरेगा के अंतर्गत किया जाना है। जिसकी आज शुरुआत हुई और अगले कई दिनों तक कार्य होगा। साथ ही प्रियंका जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि लोग इस सफाई कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और श्रमदान करें यह उनकी नदी है यह उनके पूर्वजों की नदी है और इसका जीर्णोद्धार करना यहां के जो लोग हैं उनका परम दायित्व बनता है जिसके लिए वह इसके सहभागी बने और इस पुनीत कार्य के द्वारा आने वाली जो पीढ़ी होगी उनके बीच भी इस नदी का अस्तित्व रहेगा। जिलाधिकारी के शुभारंभ के बाद जनपद के विभिन्न ग्राम पंचायतों जिसमें हरैया विकासखंड के ग्राम पंचायत पूरेबेचू, ग्राम पंचायत पखेरी, ग्राम पंचायत हाही में भी खंड विकास अधिकारी आलोक दत्त उपाध्याय पहुंचकर मनरेगा मजदूरों द्वारा मनोरमा नदी की सफाई का कार्य प्रारंभ करवाएं। इस मौके पर एसडीएम हरैया गुलाबचंद, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरैया योगेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत सचिव अनिल कुमार सिंह, ग्राम प्रधान पखेरी घनश्याम वर्मा, ग्राम प्रधान पूरे बेचू सुमन यादव, ग्राम पंचायत हाही मीना देवी, तकनीकी सहायक मुक्तिनाथ शुक्ला सहित सैकड़ों मनरेगा मजदूर मौजूद रहे।

Manish mishra

Beuro chief sunshine samay basti

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *