
आईजी आर.के.भारद्वाज की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन, दिए निम्न निर्देश
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। परिक्षेत्र में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत ढाबा, होटल, बस स्टैंड आदि संवेदनशील स्थानों में रात्रि पैदल गस्त व चेकिंग की जाए। हिस्ट्रीशीटरों एवं जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगाह रखी जाए, परिक्षेत्र के थाना क्षेत्रों में संदिग्ध स्थान चिन्हित कर वाहन चेकिंग की जाए साथ ही बैंक एवं एटीएम आदि के आसपास चेकिंग की जाए, महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण करवाया जाए, पशु तस्करों के विरूद्ध गोवध अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए, पूर्व से लंबित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्वक शीघ्र निस्तारण किया जाए, एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया जाए, गुंडा एक्ट, जी सीआरपीसी, गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए, नवरात्रि, रामनवमी एवं रमजान की तैयारियों की समीक्षा कर लिया जाए तथा पीस कमेटी के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित कर लिया जाय, फरियादियों की समस्याओं को नम्रता पूर्वक सुनकर भरोसा दिलाकर उसकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए, वांछित एवं वारंटी अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए, वाहन चेकिंग के दौरान महिलाओं के प्रति नरमी बरती जाए, सर्राफा बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए, ग्राम चौकीदारों की थानान्तर्गत रिक्तियों की पूर्ति की जाय, 14(1) की कार्यवाही करने में कार्यवाही की प्रक्रिया कम समय में निर्णय लिया जाय, 117 की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय, माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत कुमार गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर, अमित कुमार आनंद व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।