
पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी को किया नमन्,सदैव प्रासंगिक रहेंगे बापू के विचार-अमर सोनी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती । राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी को उनके 74 वीं पुण्य तिथि पर याद किया गया। रविवार को सोशल क्लब अध्यक्ष अमर सोनी के संयोजन में क्लब सदस्यों, समाजसेवियों ने गांधी कला भवन स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।
सोशल क्लब अध्यक्ष अमर सोनी ने कहा कि 30 जनवरी 1948 को महात्मा गांधी की हत्या कर दी गई किन्तु उनके विचार आज समूचे विश्व को प्रेरणा दे रहे हैं। बापू के विचार सदैव प्रासंगिक बने रहेंगे। मण्डल अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यह किसी ने नहीं सोचा था कि आजाद भारत में उनकी हत्या कर दी जायेगी। उनकी प्रासंगिकता युगों तक बनी रहेगी। क्लब संरक्षक अरविन्द श्रीवास्तव गोला ने कहा कि महात्मा गांधी व्यक्ति नहीं वरन विचार हैं। भारत सहित पूरी दुनियां उनके बताये शांति, अहिंसा, प्रेम का अनुसरण करे तो अनेक समस्याओं का स्वतः समाधान हो जाय।
बापू को नमन् करने वालों में मुख्य रूप से सूर्यभान कुमार, राकेश चौरसिया, रमेश गुप्ता, दिनेश पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, दीपक गौड़, अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।