देशउत्तर प्रदेशबस्तीराज्यलखनऊ

लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार

लोन दिलाने के नाम पर खाता खुलवाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में थाना दुबौलिया पुलिस व साइबर सेल बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में लोगों को लोन दिलाने के नाम पर विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी खाते खोलकर उन खातों का प्रयोग कर साइबर ठगी करने वाला थाना दुबौलिया पर पंजीकृत मुकदमा IT Act से सम्बंधित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र सत्यदेव निवासी मोरापारा थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 26 वर्ष को भिउरा से कप्तानगंज जाने वाली रोड से गिरफ्तार कर 01 अदद मोबाइल सैमसंग ग्लैक्सी, भिन्न भिन्न व्यक्तियो के आधार कार्ड व पैन कार्ड की छाया प्रति कुल 20 वर्क, नगद रुपया 4370 बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम लोग गाँव मे जाकर लोगो को दो लाख रुपये लोन दिलाने के नाम पर झांसा देकर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड प्राप्त कर उसका विवरण ले कर मौके पर ही उनसे मार्को मशीन पर अंगुठा लगवाकर मोबाइल में पहले से मौजूद भिन्न भिन्न बैंको के एप के माध्यम से उनका खाता खोल लिया जाता है । इन खातो में हमारे पास पहले से मौजूद एक्टिव सिम को लिंक मोबाइल के रुप में एड कर दिया जाता है । जिससे किसी भी लेन देन का मैसेज विवरण खाता धारको से पास नही पहुंच पाता है । खातों का एटीएम भी हम लोग येन केन प्रकरेण से अपने ही ले लेते हैं हम लोगो द्वारा खोले गये सभी खातो का संचालन हमारे मामा रजनीश प्रताप सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी रामपुर नौरहनी थाना हसवल जनपद अम्बेडकरनगर द्वारा किया जाता है। हमलोगो को मामा रजनीश द्वारा प्रति खाता खोल देने के लिए 1000 से 2500 रुपये तक दिया जाता है । हमलोग खाता खोलने के बाद खाते से सम्बन्धित सभी जानकारी अपने मामा को दे दिया करते हैं । अभियुक्त के मोबाइल के अवलोकन से फीनो बैंक, फेडरल बैंक व बैंक आफ बड़ौदा के लगभग 200 खाता प्राप्त हुए हैं जिसकी जानकारी हेतु सम्बंधित बैंकों से पत्राचार किया गया है। बताते चले थाना दुबौलिया क्षेत्र के विभिन्न व्यक्तियों द्वारा थाना दुबौलिया पर लिखित शिकायत दर्ज कराया गया कि लोन दिलाने के नाम पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके क्षेत्र में घूम घूम कर आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर ले लिया गया है तथा लोन भी नही दिलाया गया। किन्तु उस व्यक्ति द्वारा उनके आधार कार्ड , पैन कार्ड व मोबाइल नम्बर का प्रयोग कर विभिन्न बैंकों में खाते खोल दिये गये है। इस तहरीर पर थाना दुबौलिया पर मुकदमा IT Act पंजीकृत किया गया था। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया विनय कुमार पाठक, निरीक्षक अरुण कुमार, प्रभारी साइबर सेल सुभाष चंद्र सिंह जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।

Manish mishra

Beuro chief sunshine samay basti

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *